समर कैंप के समापन पर बच्चों ने लगाई कलाकृतियों की प्रदर्शनी

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल शाहबाजपुर टांडा में लगाया गया समर कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। समापन समागम के दौरान समर कैंप में विद्यार्थियों की ओर से बनाई गई। बच्चों द्वारा कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रिंसिपल राकेश शर्मा व प्रशासिका मनीषा संगर की अगुवाई में लगाए गए इस कैंप के अंतिम दिन प्रदर्शनी में संस्था के चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू ने निरीक्षण करते हुए समर कैंप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

Advertisements

इस अवसर पर मैनेजर करनजीत सैनी व तरण सैनी ने बताया कि समर कैंप के दौरान 130 विद्यार्थियों को माहिरों की ओर से अलग-अलग कलाओं की सिखलाई दी गई। इस अवसर पर बिक्रमजीत सिंह, संजीव कुमार शर्मा, जग बंधन, अमरजीत कौर, कुलविंदर कौर, चरणजीत कौर, राजविंदर कौर, गजेंदर, राजवीर, विशाली, पूजा, जसवीर सिंह, राजवीर कौर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here