सरकारी स्कूल बस्सी बजीद: मीड-डे-मील के समय छात्राओं पर गिरी गर्म दाल, एक की हालत गंभीर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कस्बा हरियाना के समीपवर्ती गांव बस्सी बजीद स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में मिड-डे-मील लेते समय दो छात्राओं पर गर्म दाल गिर गई। जिससे दोनों बुरी तरह से झुलस गईं। इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उपचार के लिए उन्हें सिविल अस्पताल होशियारपुर दाखिल करवाया गया है। दोनों छात्राएं सगी बहनें हैं।

Advertisements

जानकारी अनुसार घटना बुधवार 3 जुलाई की है, दोनों बहनें रीतिका (कक्षा पहली) एवं पंकिता (कक्षा दूसरी) पुत्री नरेश कुमार/सीमा रानी रोज की तरह स्कूल गई थीं। मीड-डे-मील के समय वे भी अन्य बच्चों के साथ बैठी हुई थी कि इसी दौरान दाल बरताने वाले को अचानक धक्का लग गया या उसका पैर किसी बच्चे के पैर में फंस गया तथा गर्म दाल की बाल्टी पलट गई और दोनों पर गिर गई। इससे दोनों बुरी तरह से झुलस गईं और उन्हें तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर लाया गया। जहां पर एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी संजीव से बात करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है तथा वे अभी इस संबंधी पता करके बनती कार्रवाई करेंगे।

स्कूल प्रबंधकों की उदासीनता तो देखिये कि इतनी बड़ी घटना की जानकारी उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को देना जरुरी नहीं समझा, जबकि जरा-जरा सी बात की शिकायतें अकसर ही अध्यापकों द्वारा जिला कार्यालय पहुंचा दी जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here