संत बाबा रण सिंह कुटिया को चोरों ने बनाया निशाना, पीतल के बर्तन चोरी

theft-school-dhoot-kalan-hariana-hoshiarpur

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला होशियारपुर के थाना चब्बेवाल में शिकायत दर्ज करवाते हुए केहर सिंह पुत्र ज्ञानी ऊधम सिंह निवासी गांव जल्लोवाल खनूर ने बताया कि वह गांव सैदपुर रोड पर स्थित संत बाबा रण सिंह कुटिया (निर्मल आश्रम कुटिया बंगा वाले) में सेवा का काम करता हैं। उसने बताया कि इस कुटिया में प्रत्येक माह गांव वालों के सहयोग से पूर्णमासी के दिन सहज पाठ के भोग डाले जाते हैं तथा श्रद्धालुओं के लिए लंगर भी लगाया जाता है।

Advertisements

उसने बताया कि गत 16 जुलाई को कुटिया में जब एकत्र हुई संगतों के लंगर के लिए लंगर घर का दरवाजा खोला गया तो अंदर से पीतल के बर्तन चोरी हुए पाए गए। जिनमें एक बड़ी तांबे की देग, चार बड़े पतीले, छोटे 4 पतीले, परातें, एक बड़ी तथा एक छोटी बल्टोई, 6 बाल्टियां, एक कड़छ, लोहे के 6 गार्डर, पुराने नलके की पाईपें, दो नलके, दो एंगल सरिये, थाल 100, कोलियो 200, गलास 200 चोरी हुए पाए गए। जोकि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here