विक्टोरिया इंटरनैशनल स्कूल में अध्यापक ट्रेनिंग वर्कशाप आयोजित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। विक्टोरिया इंटरनैशनल स्कूल बैंचा (टांडा) में पीक परफॉर्मेंस फ्रेमवर्क अधीन अध्यापक ट्रेनिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया। स्कूल डायरैक्टर जी.एस. मुल्तानी व नीरू मुल्तानी के नेतृत्व में सरस्वती पब्लिकेशन की ओर से डा. विकास विजय, राकेश तथा राजीव के सहयोग से आयोजित वर्कशाप दौरान अध्यापकों को बच्चों की पढ़ाई के लिए विभिन्न तकनीकों की विस्तार से जानकारी दी गई।

Advertisements

इस दौरान डा. विकास विजय ने अध्यापकों को बच्चों को जिम्मेवार बनाने, बच्चों की मानसिक अवस्था को समझने, उनके दिमागी, शारीरिक तथा मानसिक विकास पर जोर देने, बच्चों की परस्नेलटी विकसित करने तथा बच्चों का पढ़ाई में रूझान पैदा करने के विभिन्न तथा आसान तरीकों को विस्तार से अध्यापकों को समझाया। इस दौरान डरेक्टर जी एस मुल्तानी, नीरू मुल्तानी, कोआर्डीनेटर सिमरन व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here