525 पेटी अवैध शराब सहित गांव दोलू नंगल का मंजीत व गांव कादीयां का छिंदरपाल गिरफ्तार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। एस.पी. इन्वेस्टिगेशन धर्मवीर सिंह के निर्देशों पर शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई गई है। जिसपर डी.एस.पी. मेजर क्राइम होशियारपुर राकेश कुमार व सी.आई.ए. हैडक्वार्टर होशियारपुर के इंचार्ज इंस्पैक्टर सुखविंदर सिंह की अगुवाई में आज 1 अक्तूबर को सी.आई.ए. स्टाफ होशियारपुर की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 525 पेटी अवैध शराब का कारोबार करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Advertisements

पुलिस पार्टी ने स्पैशल चैकिंग दौरान थाना मेहटियाना के गांव अहिराणा कलां से 2 व्यक्तियों मनजीत सिंह पुत्र सुखवंत सिंह निवासी गांव दोलू नंगल थाना ब्यास जिला अमृतसर तथा छिंदपाल उर्फ सुरिंदर सिंह उर्फ छिंदरपाल पुत्र शाम सिंह निवासी मोहल्ला भगतपुरा समीप डी.ए.वी. स्कूल गांव कादीयां जिला गुरदासपुर से स्विफ्ट कार पी.बी.11-सी.वाई-9611 तथा सहित कैंटर पी.बी.07 वाई-6331 को काबू किया।

पुलिस ने बताया कि कैंटर की तलाशी लेने उपरांत अलग-अलग कंपनियों की कुल 525 पेटियां अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मेहटियाना में मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here