बड़े पर्दे पर श्रीराम लीला का मंचन देख भावविभोर हो उठे श्रद्धालु

होशियारपुर (द स्टैर न्यूज़)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी की तरफ से कच्चे क्वाटर पार्क में भरत मिलाप के उपलक्ष्य में मोहल्ला निवासियों व आस-पास के लोगों को रामायण का मंचन दिखाय गया। इस मौके पर करणी सेना के प्रदेश महासचिव ठाकुर लक्की सिंह ने कहा कि बड़े पर्दे पर रामायण जी का मंचन दिखाने का मकसद यह है कि हमारे बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में जान सकें और उन्हें मर्यादापूरुषोत्तम भगवान राम के बारे में पता चल सके ताकि दुनिया को आपस में प्रेम प्यार के साथ रहने तथा हमारी आने वाली पीढिय़ों को रामायण का पूरा ज्ञान हो सके। ठाकुर लक्की सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में भी अलग-अलग गांवों में लोगों को रामायण का मंचन बड़ा पर्दा लगाकर दिखाया जएगा।

Advertisements

ठाकुर लक्की सिंह द्वारा किए गए प्रयास की मोहल्ला निवासियों ने भर्सक प्रशंसा की। इस मौके पर पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने विशेष तौर से पहुंचकर ठाकुर लक्की सिंह व अन्य मोहल्ला निवासियों को भरत मिलाप की बधाई दी और अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का आह्वान किया। इस मौके पर राज कुमार कटारिया, रिक्की कटारिया, मोनू कटारिया, सोनू ठाकुर, मिंटू ठाकुर, भवानी ठाकुर, गुरदेव, राकेश चावला, रमन देव रम्मी, पूनम देवी, सरोज ठाकुर, रीना देवी, सुरिंदर कौर, सुषमा ठाकुर, राज रानी, दर्शना देवी, बिमला देवी सहित अन्य मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here