प्रतियोगिताओं से बच्चों में बढ़ती है प्रतिस्पर्धा की भावना: प्रिं. रजनी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। प्रतियोगिता हमेशा विधार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढा़वा देती है। जिससे आने वाले समय में विधार्थी मुश्किल से मुश्किल मुकाबला भी आसानी से विजयी कर लेते हैं। उपरोक्त शब्द सैनी सभा सीनियर माडल हाई स्कूल, बहादुरपुर की प्रिंसीपल रजनी तलवाड़ ने स्कूल में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता के अवसर पर पुरूस्कार जीतने वाली स्कूल की छात्राओं को सम्मानित करने के अवसर पर कहे।

Advertisements

प्रिंसीपल रजनी तलवाड़ ने कहा कि भारतीय परंपराओं के साथ जुड़े तथ्यों को लेकर प्रतियोगिता करवाने के और भी फायदे होते हैं, जिससे विधार्थी जो जानकारी किताबों से हासिल नहीं कर पाते, वो जानकारी उन्हे ऐसी प्रतियोगिताओं से मिल जाती है।

-मेंहदी प्रतियोगिता में निशा ने जीता प्रथम पुरूस्कार

इस अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली प्लांट हाऊस की छात्रा निशा, दूसरे स्थान पर वाटर हाऊस की मेघा व तीसरे स्थान पर आने वाली छात्रा जसप्रीत को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर सैनी सभा सीनियर माडल हाई स्कूल की स्टाफ सदस्य डिंपल, मोनिका, सुनीता, वीना, प्रिया, मीनू, उमा, पूजा, हरप्रीत, जसविंदर कौर, वंदना भी उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here