चौहाल स्कूल में सात दिवसीय एन.एस.एस. कैंप का हुआ समापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल चौहाल में युवक सेवाएं विभाग की तरफ से लगाया गया सात दिवसीय एन.एस.एस. कैंप आज संपन्न हो गया। समापन समागम में सरपंच बलविंदर कुमार भट्टी तथा सरपंच जसवंत सिंह मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए जबकि समागम की अध्यक्षता प्रिंसीपल इंदिरा रानी ने की। इस मौके पर सरपंच बलविंदर भट्टी ने कहा कि कैंप के दौरान वालंटियर्ज ने पूरी मेहनत से काम किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल मौका दिए जाने की जरुरत होती है । उनमें प्रतिभा की कोई कमी नही होती। बच्चों ने कैंप के दौरान सफाई के काम को जिस तरह से अंजाम दिया उससे पता चलता है कि उन्हे सफाई के साथ पूरा लगाव है। इस मौके पर प्रिंसीपल इंदिरा रानी ने कहा कि बच्चे जो काम घर में नही करते वह काम वह कैंप के दौरान करके सीख लेते है।

Advertisements

इसके इलावा बह अपनी व्यक्तिगत समस्याओं का निवारण भी दूसरे साथियों के साथ मिल कर कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस कैंप में स्कूल के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर लैक्चरार संदीप कुमार सूद ने कहा कि कैंप बच्चों के जीवन को एक नई दिशा देते है। उन्हे अपनी समाजिक जिम्मेदारियों का पता चलता है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हे समाज सेवा में अपना योगदान डालने का जजबा पैदा होता है। प्रोग्राम अधिकारी अशोक कालिया ने कहा कि कैंप की सफलता के लिए बच्चे बधाई के पात्र है। जिन्होने इतनी सर्दी में भी सातों दिन कैंप में हिस्सा लिया। अंत में सरपंच बलविंदर भट्टी, जसवंत सिंह तथा प्रिंसीपल इंदिरा रानी को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर लैक्चरार लवजिंदर सिंह, मुकेश कुमार, राज कुमार, परमिंदर कौर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here