स्कूल शिक्षा मंत्री ने मुकेश डोभाल सहित 9 प्रिंसिपल और 54 शिक्षकों को किया सम्मानित

देहरादून (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। पूर्व जन्म के अच्छे कर्मों के कारण ही अध्यापक बन देश सेवा एवं राष्ट्र निर्माण का मौक़ा मिलता है। अध्यापकों को अपना यह दायित्व नैतिकता एवं जिम्मेदारी से निभाना चाहिए। यह बात उत्तराखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने टिहरी जिला में कही। शिक्षा मंत्री टिहरी जिला के सभी खंडों के उत्कृष्ट शिक्षकों को शनिवार को सम्मानित कर रहे थे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में आयोजित उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों में तैनात करीब 63 शिक्षक/प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया।

Advertisements

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अच्छा काम करने वालों का सरकार सम्मान कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षक सम्मान कार्यक्रम केवल शिक्षकों को खुश करने मात्र कार्यक्रम नहीं है बल्कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक इसके वास्तविक हकदार है। शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता व पारदर्शिता लाना उनका प्राथमिक उद्देश्य है एनसीईआरटी को प्रदेश में लागू करना इसी की एक कड़ी है। उन्होने कहा कि प्रदेश में दूरस्थ एवं दुर्गम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी एवं विद्यालयों को पुर्नजिवित करने के लिए वर्चुअल क्लास जैसे आधुनिक तकनिकों पर भी कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल

इस अवसर पर टिहरी के विधायक धनसिंह नेगी, टिहरी जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूडी, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, एसडीएम फींचा राम चौहान, प्राचार्य डाईट चेतन प्रसाद नौटियाल, जिला शिक्षाधिकारी एसपी सेमवाल, सीओ जूही मनराल, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक एसएस बिष्ट, राजकीय शिक्षक संघ के मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र राणा एवं जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल के अलावा खंड शिक्षाधिकारी, उपखंड शिक्षाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।

ये हैं टिहरी जिले के उत्कृष्ट शिक्षक

मुकेश डोभाल, वीरेंद्र सिंह राणा, डा. ज्ञान प्रकाश सिल्सवाल, डा. राम गोपाल गंगवार, देवानंद देवली, अलख नारायण दुबे, श्याम सिंह सरियाल, उमा खंडूड़ी, यशपाल रावत, सतीश बलूनी, रंजन नेगी, विनोद नेगी, दिनेश रावतख विजय श्रीवाण, डा. विजय मोहन गैरोला,अनीता राणा, मनोज सिंह असवाल, विरेंद्र प्रसाद, नरेंद्र कुमार तिवाड़ी, उषा मेहरा, जयराम कुशवाह, बलवीर सिंह चौहान, मनोज किशोर बहुगुणा, दीपक रावत, गिरीश चंद्र बगियाल, पुष्पा रावत, विजय सिंह बिष्ट, वीरेंद्र दत्त चमोली, पितांबर दत्त उनियाल, दुर्गा प्रसाद लखेड़ा, सूर्य प्रकाश सकलानी, दशरथ बैरवाण,सरतमा चौहान, ओमप्रकाश असवाल, तुलसी दास, बचन दास भारती, मंजू भटट, प्रीति कठैत, मयंक डोभाल, मीना बाला, रजनी ममगाईं, विरेंद्र सिंह बिष्ट, अजय रावत, गिरीश चंद्र उनियाल प्रमुख रूप से सम्मानित किए गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here