श्री गुरू गोबिंद सिंह स्कूल में विद्यार्थियों की जांच हेतू लगाया आंखों व दांतों का कैंप

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल नैनोवाल वैद में विद्यार्थियों की आँखों तथा दांतों की जांच के लिए मैडीकल कैंप का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल सविंदर कौर मल्ली के नेतृत्व में आयोजित कैंप दौरान दांतों के माहिर डा.कमलजीत सिंह तथा आँखों के माहिर डा. सी.एल काजल ने विद्यार्थियों की आँखों तथा दांतों की जांच की।

Advertisements

 

डा.कमलजीत ने विद्यार्थियों दांतों की सफाई रखने तथा डा.काजल ने विद्यार्थियों को आँखों की संभाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें पौष्टिक आहार लेने के लिए माहिरों की ओर से प्रेरित किया गया। कैंप दौरान पांचवीं से सातवीं क्लास के बच्चों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल सविंदर कौर मल्ली ने डाक्टरों की टीम को सम्मानित भी किया। इस मौके समूह स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here