विभिन्न गणमान्यों ने शहीद इंस्पैक्टर कर्मचंद को भेंट की श्रद्धांजली

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादिओं के साथ लोहा लेते हुए शहीद हुए इंस्पैक्टर करमचंद का उड़मुड़ में शहीदी दिवस मनाया गया। इस मौके शहीद इंस्पैक्टर करमचंद की तस्वीर पर फूल मालाएं अर्पित करते हुए कौंसलर गुरसेवक मार्शल और टांडा यनाइटिड स्पोट्र्स क्लब के चेयरमैन वरिंदर पुंज ने बताया कि 19 फऱवरी 1999 को कश्मीर के एक गांव में पाकिस्तानी आतंकी को मारने के लिए चलाए जा रहे आपरेशन दौरान इंस्पैक्टर करमचंद गोलियां लगने के कारण शहीद हो गए थे।

Advertisements

उन्होंने बताया कि 195 बटालियन बी एस एफ के इंस्पैक्टर करमचंद को 15 सितंबर 2000 को तत्कालीन राष्ट्रपति के आर नारायण ने देश की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले इंस्पैक्टर करमचंद को राष्ट्रीय वीरता मैडल ने नवाज़ा था। इस मौके इंस्पैक्टर करमचंद के सपुत्र डिप्टी डायरेक्टर (फील्ड) फूड सिविल सप्लाईज एंड कंस्यूमर अफेअर्ज डिपार्टमेंट जालंधर डिवीजन मंगलदास पडवाल, प्रेम कुमार, ब्रिज मोहन शर्मा, हैप्पी सिद्धू, सनी पंडित आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here