मेरा वार्ड ही मेरा परिवार है, विकास कार्य करवाना मेरा कर्तव्य: पार्षद सुरेश भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की तरफ से मोहल्ला कच्चे क्वार्टर होशियारपुर में प्रदेश महासचिव ठाकुर लक्की सिंह की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड नं 42 के पार्षद सुरेश बिट्टू भाटिया को मोहल्ले में किए गए बढिय़ा कार्यों के लिए उनका मुंह मीठा करवाकर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्म पत्नी सुनीता भाटिया भी मौजूद थी।

Advertisements

इस मौके पर पार्षद सुरेश बिट्टू भाटिया ने कहा कि उन्होंने मोहल्ले में पिछले पांच वर्षों में 2 करोड़ की लागत से रिकार्ड तोड़ विकास करवाया है। जिसमें वार्ड नं 42 निवासियों के लिए नया ट्यूबवैल, कम्यूनिटी सैंटर, सभी छोटी-बड़ी गलियों में इंटर लॉकिंग टायलें, एल.ई.डी लाईटें तथा अन्य कार्य करवाए गए हैं।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पार्षद सुरेश बिट्टू भाटिया को किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में 85 प्रतिशत के करीब काम पूरा हो चुका है तथा जनता के प्यार और सहयोग से किए जाने वाले आगामी कार्यकाल में वह भी अवश्य पूरे करवाया जाएंगा। उन्होंने कहा कि मेरा वार्ड ही मेरा परिवार है।

इस मौके पर ठाकुर लक्की सिंह ने कहा कि वह उम्मीद करते है कि अगली बार वार्ड नं 42 में हुए विकास कार्यों को देखते हुए पार्षद सुरेश बिट्टू भाटिया को सर्वसम्मति के साथ ही पार्षद बनाया जाए। इस अवसर पर अमीर सिंह, राज कुमार कटारिया, रिक्की कटारिया, मिंटू ठाकुर, मोनू कटारिया, गुरदेव सिंह, नरेश बिट्टू, मदन लाल, लक्की भाटिया, तिलक राज, सुरेश तिवारी, मनी कटारिया, सुषमा देवी, बिमला देवी, नीरू ग्रोवर, वीनू देवी, वीना रानी, कांता देवी, सपना देवी, गुलशन अहूजा, सूरज मलिक, काला मलिक, भवानी ठाकुर, मनसा राम, दीपक, रामेश आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here