हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। करफ्यू के दौरान बिना काम या बिना पास के घूमने वालों पर हरियाना पुलिस ने और सख्ती कर दी है। एस.एस.पी. और डी.एस.पी. के निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए थाना हरियाना पुलिस ने थाना प्रभारी सुरजीत सिंह मांगट की अगुवाई में बिना कारण सडक़ पर निकलने वालों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
बस स्टैंड के समीप लगाए गए नाके पर ए.एस.आई संजीव कुमार व अन्य मुलाजिमों ने घर से निकलने वाले लोगों से पूछताछ की और बिना पास व बिना जरुरी काम से निकले लोगों को अच्छा सबक सिखाया। ए.एस.आई. संजीव कुमार ने कहा कि करफ्यू सभी की भलाई के लिए है और सभी को इसका खुद ही सख्ती से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा में प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा वालंटियर नियुक्त किए हुए हैं तथा अगर किसी को कोई परेशानी हो तो वो प्रशासन के ध्यान में लाए ताकि उसका समाधान हो सके। लेकिन बिना जरुरी काम के घरों से बिलकुल न निकलें। कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाये घरों में रहना है तथा सरकार ने इसीलिए जन भलाई के लिए करफ्यू लगाया है।