बच्चों ने पोस्टर व चार्ट बनाकर मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

पृथ्वी की सुरक्षा के लिए पर्यावरण को बचाना हमारा पहला कर्तव्य: प्रिं. ललिता

Advertisements

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर में प्रिंसिपल ललिता रानी की अगुवाई में आनलाइन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। धरती दिवस के 50वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रिंसिपल ललिता रानी ने व्हाट्सऐप द्वारा बच्चों के साथ रू-ब-रू होकर बच्चों को अपनी धरती को बचाने का संदेश देते हुए विचार सांझे किए। उन्होंने इस मौके पर बताया कि पर्यावरण को बचाना हमारा पहला फर्ज है तथा बच्चों की इसमें अहम भूमिका है।

इस मौके पर बच्चों को आनलाइन चार्ट मैकिंग, स्लोगन मैकिंग, गीत गाने आदि जैसे मुकाबलों में हिस्सा लिया। बच्चों ने घरों में रहते हुए उत्साह से इस प्रतियोगिता में भाग लिया तथा पोस्टर, चार्ट बनाकर अपनी पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। इन प्रतियोगिताओं में मानसी, कोमल, लवदीप, जसप्रीत कौर, प्रभजोत कौर, जेसवीन, नीशा, पारूल, किरनप्रीत, वंशिका आदि ने भाग लिया। चार्ट मैकिंग में मानसी ने पहला स्थान, नीशा व सुमन ने दूसरा तथा वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल ललिता ने बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा बच्चों की गाइड अध्यापक मधू बाला की भी सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here