आज की दुखद घटना: ब्यास दरिया में डूबने से 3 बच्चों की मौत

-5 बच्चे गए थे दरिया में नहाने, 3 की डूबने से मौत, जबकि दो बाल-बाल बचे-स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस शवों की तलाश में जुटी-

Advertisements

Report By: Pandit Ji

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला होशियारपुर के टांडा क्षेत्र में पड़ते गांव बल्लां टाहली में ब्यास दरिया में नहाने गए 5 में से 3 बच्चों की डूबने से मोत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। सभी बच्चे सुबह करीब 10 बजे ब्यास दरिया में नहाने के लिए गए थे। गांव बल्ला के समीप पांचों बच्चे ब्यास दरिया में नहाने के लिए गए थे कि अचानक तेज बहाव में बह गए। पता चला है कि 2 बच्चों को तो गोताखोरों ने बचा लिया, परन्तु 3 बह गए। बहने वालों की पहचान रविंदर सिंह पुत्र दविंदर सिंह और करण पुत्र दविंदर सिंह निवासी बल्लां और रविंदर के मौसी के बेटे नरिंदर सिंह पुत्र प्रेमपाल निवासी गांव बाठां, हाजीपुर के तौर पर हुई है। इनके साथ गए हरविंदर सिंह पुत्र प्रेमपाल और गुरपाल सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह ने बताया कि वे सुबह करीब 10 बजे ब्यास दरिया में नहाने के लिए गए थे तथा नहाते समय करण, नरिंदर व रविंदर गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव के साथ बह गए। बहाव तेज होने के चलते वे उनके बचाव में कुछ नहीं कर पाए। घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार टांडा सतदिरंपाल सिंह, पुलिस अधिकारी तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बच्चों को ढूंढने के प्रयास शुरु कर दिए थे। गोताखोरों की मदद से दरिया में बहे बच्चों की तलाश जारी थी, परन्तु खबर लिखे जाने तक उनका कोई सुराग नहीं लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here