ईएलसी की पुर्नगठन प्रक्रिया व स्वीप गतिविधियों में तेजी लाने हेतु की जा रही गुगल ऐप मीट

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। स्कूलों में इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लबों के पुर्नगठन की प्रक्रिया तथा स्वीप गतिविधियों में तेजी लाने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से गूगल मीट ऐप द्वारा बैठकें की जा रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव राज तथा डिप्टी डी.ई.ओ. सुखविंदर सिंह की तरफ से पहले सात हलकों के अधीन आते स्कूलों के लिए प्रति हलका 2 प्रिंसिपल नोडल अधिकारियों की गूगल मीट ऐप द्वारा ट्रेनिंग करवाने उपरांत जिले के सारे स्कूलों में ई.एल.सी. के पुर्नगठन अधीन 9वीं व 12वीं कक्षा तक के प्रत्येक विद्यार्थी को लोकतंत्र में वोट की अहमियत के लिए जागरूक करने तथा किसी भी योग्य युवक की वोट बनने से वंचित न रहने तथा भविष्य के वोटरों को रजिस्टर करने की प्रक्रिया संबंधी समझाने के लिए सूचना सामग्री आनलॉइन भेजी जा रही है।

Advertisements

प्रत्येक स्कूल में क्लब का गठन करके ई.एल.सी नोडल अधिकारी तथा कैंपस अम्बेडसर नियुक्त करके उनकी गूगल मीट ऐप द्वारा ट्रेनिंग करवाई गई। स्कूलों के विद्यार्थियों की तरफ से आनलाइन चार्ट मैकिंग करवाकर विभिन्न सोशल मीडिया द्वारा शेयर किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here