नशे की ओवरडोज़ से हुई नौजवान की मौत से सरकार के नशा खत्म करने के दावों की खुली पोल: सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिवस बटाला में नशे की लत में पड़े नौजवान हरजीत सिंह का मृतक शरीर पाया गया जिसके हाथ में नशे का टीका लगाने के लिए सिरिंज पकड़ी हुई थी ने यह सिद्ध कर दिया है कि पंजाब में नशे के कारोबार में पहले से अधिक वृद्धि हुई है। प्रेस के जारी ब्यान में पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद व भाजपा नेताओं जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, महामंत्री विनोद परमार ,पूर्व मेयर शिव सूद ,पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पठानिया ने कहा कि 2017 में लोगों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के झूठे वादों से प्रभावित होकर कांग्रेस की सरकार बनाई थी ताकि पंजाब में नौजवानों को नशे से बचाया जाए, परंतु नशा खत्म करने के सभी दावे झूठे साबित हो रहे हैं।

Advertisements

पंजाब में कांग्रेस सरकार के बने हुए औसतन रोजाना एक मौत नशे के कारण हो रही है। जिसकी जिम्मेदार मौजूदा सरकार है। नशों के खेल में सत्ताधारी पार्टी, पुलिस तथा नशों के सौदागर बराबर के हिस्सेदार हैं। भाजपा नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस को वोट डालकर अब लोग पछता रहे हैं, क्योंकि पंजाब में विकास करवाना तो एक और परंतु जो सहुलते अकाली-भाजपा सरकार के समय लोगों को मिल रही थी वह भी छीन गई है। उन्होंने कहा कि बटाला में नशे के कारण हुई दर्दनाक मौत पंजाब सरकार की नशे की रोकथाम के लिए की गई असफल कोशिशों का जीता जागता परिणाम है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भी लोग कांग्रेस को पंजाब में नशे की बढ़ोतरी करवाने के लिए जवाब देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here