पाडच्छू व हुक्कल ढांक का सफर जोखिम भरा

landslide

रजनीश शर्मा (मंडी): जालंधर-मंडी राजमार्ग पर पाडच्छू, हुक्कल व लौंगणी ढांक में क्रैश बैरियर न होने से हादसे का खतरा बना हुआ है। उक्त ब्लैक स्पॉटों पर हर समय खतरा बना रहता है। वाहन चालक जान हथेली पर रखकर यहां से गुजरने को मजबूर हैं। एक तो सडक़ मार्ग तंग है वही बरसात में ऊपर से गिरते पत्थरों का डर, जबकि इन स्पॉटों में वाहनों को पास देने में भी भारी दिक्कत पेश आती है। बेशक वाहन चालक इन खतरों वाले स्थानों पर काफी सतर्कता एवं रिस्क लेकर वाहनों को पास देते हैं। वहीं पर सडक़ के काफी नीचे से बहती सटयार खड्ड वाहनों के लिए खतरा बनी हुई है। यदि मामूली सी चूक हो जाए तो वाहन सीधे खड्ड में गिरेगा। हालांकि उक्त सडक़ काफी पुरानी है, पर इसकी दशा व दिशा नहीं सुधर पाई है। पंचायत प्रधान बिहाली लाल, देशराज, राजेंद्र, पूर्ण चंद, सकौड पंचायत के पूर्व प्रधान वकील प्रताप सकलानी, विंग पंचायत के उपप्रधान रवि मंडयाल सहित अन्य लोगों ने उक्त स्थलों पर शीघ्र क्रैश बैरियर लगाने की मांग की है। उन्होंने प्रदेश सरकार व राजमार्ग-03 के अधिकारियों से भी गुहार लगाई है कि पिछले साल से टूटी टौरीनाला पुलिया को भी शीघ्र बनाया जाए।

Advertisements

दिल्ली भेजा एस्टीमेट

हमीरपुर से धर्मपुर के लिए पूरे राजमार्ग पर क्रैश बैरियर लगाने का एस्टीमेट दिल्ली भेजा है। स्वीकृति मिलने पर लगा दिए जाएंगे।
-पृथी ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता, राजमार्ग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here