सरकार की ओर से शुरू की गई सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ लें किसान: विधायक गिलजियां

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना तहत जे फ़ार्म तथा गन्ने की पर्ची धारक किसान तथा उनके पारिवारिक सदस्य 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सहूलत के लिए किसान समय पर फ़ार्म भरकर 24 जुलाई तक मार्कीट कमेटी दफ़्तर में जमा करवाएं। इन विचारों को मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने मार्कीट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक दौरान व्यक्त किए।

Advertisements

इस मौके विधायक गिलजियां ने मार्कीट कमेटी के कर्मचारियों को इस सहूलत के लिए किसानो को फ़ार्म उपलब्ध करवाने तथा समय पर ऑनलाइन अप्लाई करने की हिदायत दी। इस मौके मार्कीट कमेटी अधिकारियों ने विधायक गिलजियां को बताया कि अब तक 160 किसानों ने अप्लाई कर दिया है तथा लगातार फ़ार्म भरे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2020 के बाद बेची गई फ़सल से प्राप्त जे फ़ार्म धारकों या 1 नवंबर 2019 से 31 मार्च 2020 तक चीनी मीलों को बेचे गए गन्ने के भार की पर्ची धारक किसान इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं।

इस मौके मार्कीट कमेटी के चेयरमैन सिमरन सिंह सैनी, सचिव सुरिंदर पाल शर्मा, वाइस चेयरमैन राकेश वोहरा, चेयरमैन जरनैल जाजा, जिला प्रधान एडवोकेट दमनदीप सिंह बिल्ला, मुख्य लेखाकार सुरिंदरपाल सिंह, सदस्य जिला परिषद् रविंदरपाल सिंह गोरा, सुखविन्दरजीत संघ बीरा, गोल्डी कलियाणपुर, हरमेश बसीजलाल, पुष्पिंदर सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here