राजीव दीक्षित गौशाला में श्रीराम भूमि पूजन के अवसर पर किया गया सुंदर कांड पाठ का आयोजन

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: बिमल पराशर/मनु रामपाल। राजीव दीक्षित गौशाला दसूहा मे श्रीराम भूमि पूजन, विश्व शांति तथा करोना महामारी की शांति के लिए आज सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया । गौशाला संचालक अरूण बाबू शर्मा ने बताया कि पूरा विश्व इस समय एक भयानक वायरस से जूझ रहा है । मगर कोई राहत मिलती दिखाई नही दे रही है । भारत चूंकि ऋषि; मुनियों तथा अवतारों की पुनीत, पावन धरती है।जिस पर भगवान विष्णु जी ने समय समय पर अवतरित होकर विश्व कल्याण किया है । इसीलिए आज फिर से भगवान के अवतरण की अत्यधिक आवश्यकता है ।

Advertisements

 

इसके लिए ही आज जब भगवान राम की जन्मभूमि का भूमि पूजन किया जा रहा है। गौशाला में सुन्दर कांड के पाठ का आयोजन किया गया है कि भगवान खुद आकर अपनी बनाई सृष्टि को बचाने मे सहायक हों। इस अवसर पर पण्डित अनिल कुमार शास्त्री, के साथ साथ बाबू अरुण शर्मा, शिवानी कुमार, ठाकुर भरत सिंह, मनजीत सिंह, पम्मा पेंटर,नीलम शर्मा, प्रेम कुमार, कैलाश कुमार, जगत सिंह, सुरेश राज,डा जतिंदर, डा राकेश ठाकुर, एस एन मेहता, कर्नल जे एन शर्मा, लक्शर सिंह ने भी पाठ किया । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आज रात को दीप माला की जााएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here