नारू नंगल स्कूल में अभिभावक-अध्यापक मिलनी शुरू: ठाकुर

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार से शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के निर्देशों पर जिला शिक्षा अधिकारी संजीव गौतम की अगुवाई में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नारू नंगल के प्रिंसिपल (इंचार्ज जिला शिक्षा सुधार कमेटी होशियारपुर) शैलेन्द्र ठाकुर की अगुवाई में स्कूल अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों के अभिभवाकों से लगातार दूसरे दिन आनलाइन अभिभावक-अध्यापक मिलनी की गई। जिसमें 6वीं कक्षा के 8, 7वीं कक्षा के 11, 8वीं 13, 9वीं कक्षा के 10, 10वीं के 11, 11वीं वोकेशनल के 7, 11वीं आट्र्स 10, 12वीं आट्र्स के 9, 12वीं कामर्स के 10, विद्यार्थियों से मोबाइल फोन द्वारा काल करके अभिभावकों से वीडियो काल, आडियो काल के माध्यम से बच्चों के परिजनों से बात की गई।

Advertisements

इस बैैठक में मुख्यतौर पर पंजाब अचीवमैंट सर्वे के हुए मौक टेस्ट, उसके परिणाम 21-09-2020 को होने जा रहे पीएएस के टैस्ट की डेटशईट व सिलेबस, किताबों का वितरण, विद्यार्थियों की कोविड-19 के समय आनलाइन पढ़ाई, पंजाब एजुकेअर ऐप, सप्लीमैंट्री मेटिरियल, 6वीं से 8वीं कक्षा तक के विद्याथि4यों को मिलने वाले मिड-डे-मील संबंधी अभिभावकों से बात की गई। मिड-डे-मील में बच्चों को राशन प्राप्त होने पर कुकिंग कोस्ट उन्होंनें के खातों में पहुंचने संबंधी अभिभावकों को जानकारी एकत्र की गई। जिस संबंधी अभिभावकों द्वारा पूरी संतुष्टी व्यक्त की गई। परिजनों न कोविड-19 के मुश्किल समय में अध्यापकों द्वारा की जाते प्रत्यनों की खूब प्रशंसा की। इस संबंधी जानकारी देते हुए शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि यह अभिभावक-अध्यपक मिलनी 19-09-2020 तक इसी प्रकार विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here