72 घंटों में लूट का मामला हल, लैब में काम करती लडक़ी प्रीति सहित हरजिंदर व रणजीत गिरफ्तार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिनों शर्मा लैबोटरी, डगाना रोड़ में हुई 1 लाख 2 हजार रुपये की लूट को जिला पुलिस ने 72 घंटों में सुलझाकर 3 आरोपियों सहित 1 लडक़ी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि घटना उपरांत विभिन्न पक्षों से जांच को आगे ले जाते पुलिस ने मुख्य मुलाजिम हरजिंदर सिंह उर्फ काका निवासी बैक साइड शिव मंदिर, गढ़शंकर हाल निवासी मोहल्ला शांति नगर तथा लैबोटरी में काम करती लडक़ी प्रीति निवासी न्यू मॉडल टाऊन को गिरफ्तार करके उनसे 94,950 रुपये तथा वारदात के लिए प्रयोग किया मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

Advertisements

एसएसपी ने बताया कि घटना उपरांत एस.पी. तफ्तीश रविंदर सिंह संधू, डीएसपी दविंदर अत्री तथा थाना मॉडल टाऊन प्रभारी मनमोहन कुमार ने घटना के सारे तथ्यों को बारीकी से जांचते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि वारदात के समय लैबोटरी मालिक देवरस कहीं गए हुए थे तथा वहां काम करती लडक़ी प्रीति ने अपने एक दोस्त हरजिंदर सिंह उर्फ काका को फोन करके बुलाया था। काका अपने एक अन्य दोस्त रणजीत सिंह के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते हुए 10, 2000 रुपये लूट फरार हो गए थे। नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जांच दौरान इंकसाफ होने पर पुलिस ने हरजिंदर उर्फ काका को गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय बस स्टैंड से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया जिसने माना कि वारदात को प्रीति तथा रणजीत सिंह की मिलीभगत के साथ अंजाम दिया गया।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने लूटी हुई रक्म में से हरजिंदर काका से 65,000 रुपये तथा रणजीत सिंह से 29,950 रुपये बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि वारदात में प्रयोग किए मोटरसाइकिल हरजिंदर सिंह ने अपने दोस्त हरजोध सिंह से मांग कर लिया था। इस संबंधी थाना मॉडल टाऊन में आईपीसी की धारा 379-बी के तहत एफ.आई.आर नं.- 222 के 16 सितंबर 2020 दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here