विकास कुमरा सोसायटी ने खालसा स्कूल के बच्चों को वितरित किए बूट व बैग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विकास कुमरा वैल्फेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाज सेवक ऋषि कुमरा की तरफ से खालसा गल्र्स हाई स्कूल रेलवे रोड़ में 150 बच्चों को स्कूल बैग और बूट वितरित किए। उन्होंने कहा कि सोसायटी की तरफ से प्रत्येक वर्ष जरूरतमंदों को जरूरी सामान वितरित किया जाता है। इस अवसर पर समाज सेविका मनदीप कौर सिंधु विशेष तौर पर उपस्थित हुई। इस मौके पर डिप्टी डी ई ओ सुखविंदर सिंह ने बच्चों और अध्यापकों को कोरोना काल दौरान मास्क पहनने व हाथ सैनेटाइज करने संबंधी जागरूक किया।

Advertisements

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के उचेयरमैन एवं पूर्व सांसद अविनाश राये खन्ना, डा. रमन घई व थाना सिटी प्रभारी गोविंदर कुमार बंटी ने भी विशेष तौर से पहुंचकर बच्चों को बूट वितरित किए और सोसायटी को हरेक समय सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंजू शर्मा, अरुणा कुमरा, नवीन खन्ना जलन्धर, एक तेरा सहारा एनजीओ से पीयूष मेहमी, मंजू सैनी, नीरज सैनी, हैरी कुमरा, अमित चड्ढा, पुपी, गुरजीत सिंह, राजीव गुप्ता, अश्वनी जैरथ, अंकुश चोपड़ा (कैनेडा), सनित कुमरा, नवीन कुमरा, विवेक कपूर, प्रिंसिपल सीमा शर्मा, रजनीश कौर, आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here