मतदाता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से डिजिटल वोटर कार्ड कर सकेंगे डाऊनलोड: थोरी

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी ने बताया कि भारतीय चुनाव कमिशन 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय /राज्य /ज़िला स्तर पर राष्रीसेय वोटर दिवस पर ई -ई.पी.आई.सी. (इलैक्ट्रानिक इलैकट्रोल फोटो शनाख़ती कार्ड) प्रोग्राम की शुरूआत की जा रही है और वोटर अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के द्वारा डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है। उन्होनें बताया कि जिन वोटरों ने सरसरी सुधायी 2021 दौरान विलक्षण (यूनिक) मोबाईल नंबर दर्ज करवाया है, वह अपना ई -ई.पी.आई.सी. वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है। उन्होनें आगे बताया कि 25 से 31 जनवरी 2021 तक केवल नए वोटर अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते है। जबकि 1 फरवरी के बाद सभी रजिस्टर्ड वोटर जिनका मोबाईल नंबर विलक्षण है, अपने ई -ई.पी.आई.सी. डाउनलोड कर सकते है।

Advertisements

उन्होनें इस सम्बन्धित वोटरों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए चुनाव हलके समूह सुपरवाईज़रों, बीएलओ, ईएलसी क्लब और चुनाव पाठशाला के नोडल अधिकारी /मैंबर, समूह कालेजों /यूनिवर्सिटियों /शैक्षिक संस्थायों के नोडल अधिकारियों /कैंपस अम्बैसडरों को कमीश्न की तरफ से जारी ई -ई.पी.आई.सी. अभियान ते सम्बन्धित जागरूकता फैलाने के आदेश दिए,जिससे अधिक से अधिक वोटर इस का लाभ उठा सकें। उन्होनें बीएलओ को निजी तौर पर ई -ई.पी.आई.सी. सम्बन्धित अपने पोलिंग क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिए और कहा कि इस मंतव्य के लिए सोशल मीडिया प्लेट फार्म जैसे वटस एप, फेसबुक्, यू-ट्यूब, टविट्टर और वैबसाईट आदि का प्रयोग की जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here