वार्ड 31 से 40: 7 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, वार्ड 31 में आजाद, 33 व 36 में आई भाजपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड नंबर 31 से आजाद उम्मीदवार मोनिका 637 वोटें ले कर विजेता रही, जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस की वनिता को 559, आम आदमी पार्टी की हरजिन्दर कौर को 227, भारतीय जनता पार्टी की मीना बाली को 124 और शिरोमणी अकाली दल की ऊषा रानी को 70 वोटों पड़ी। वार्ड नंबर 32 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के मोहित सैनी 543 वोटें ले कर विजेता रहे, जबकि आम आदमी पार्टी के बलवीर सिंह को 456, भारतीय जनता पार्टी के रवीन्द्र कुमार अग्रवाल को 340, बहुजन समाज पार्टी के दीपक कुमार को 103, शिरोमणी अकाली दल के यादविन्दर सिंह बेदी को 40, आजाद उम्मीदवार अनीता कुमारी को 38, गुरविन्दर कौर को 33 और शमी शर्मा को 16 वोटों पड़ी। वार्ड नंबर 33 से भारतीय जनता पार्टी की गुरप्रीत कौर 818 वोटेंं ले कर विजेता रही, जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस की मीनाक्षी को 750, आम आदमी पार्टी की सविता रानी को 72 और आजाद उम्मीदवार मीना को 20 वोटें पड़ी।

Advertisements

वार्ड नंबर 34 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार विजय कुमार 609 वोटें ले कर विजेता रहे, जबकि आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अजय कुमार वर्मा को 484, संजीव कुमार को 388, भारतीय जनता पार्टी के विवेक शर्मा को 144, आजाद उम्मीदवार विजय कुमार को 27 और शिरोमणी अकाली दल के रोहित अग्रवाल को 22 वोटों पड़ी। वार्ड नंबर 35 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की ऊषा रानी 1042 वोटों ले कर विजेता रही, जबकि भारतीय जनता पार्टी की मेघा बांसल को 540, शिरोमणी अकाली दल की प्रिया रानी को 97 वोटों पड़ीं। वार्ड नंबर 36 से भारतीय जनता पार्टी के सुरिंदर पाल 805 वोटें ले कर विजेता रहे, जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के हरदीप सिंह को 671, आम आदमी पार्टी के निदेश को 476, शिरोमणी अकाली दल के हरजिन्दर कुमार कलेर को 245, बहुजन समाज पार्टी के शिव राम को 56 और आजाद उम्मीदवार किरनदीप सभ्ररवाल को 16 वोटों पड़ी।

वार्ड नंबर 37 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की मोनिका वर्मा 823 वोटेंं ले कर विजेता रही, जबकि भारतीय जनता पार्टी की संतोष शर्मा को 513, आम आदमी पार्टी की आरती को 148 और आजाद उम्मीदवार कुसुम लता को 52 वोटों पड़ी। वार्ड नंबर 38 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रदीप कुमार 1013 वोटें ले कर विजेता रहे, जबकि भारतीय जनता पार्टी के विपन कुमार को 479, आजाद उम्मीदवार सुहास राजन धीर को 150 और आम आदमी पार्टी के ओम प्रकाश को 35 वोटों पड़ी। वार्ड नंबर 39 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की बलविंदर कौर 878 वोटेंं ले कर विजेता रही, जबकि आजाद उम्मीदवार सुमन राहुल लद्धड़ को 56, भारतीय जनता पार्टी की नरिंदर कौर को 112, आम आदमी पार्टी की अरुणा कुमरा को 24, शिरोमणी अकाली दल की जसवीर कौर को 10 वोटों पड़ी। वार्ड नंबर 40 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनमोल जैन 980 वोटेंं ले कर विजेता रहे, जबकि भारतीय जनता पार्टी के चिंटू हंस को 542, आजाद उम्मीदवार अजय जैन को 425, शिरोमणी अकाली दल के विशाल कुमार को 156, आजाद उम्मीदवार नरिंदर को 155, आम आदमी पार्टी के अजय कुमार को 117, आजाद उम्मीदवार राज पाल को 114 वोटें और सर्व सांझी पार्टी के राज कुमार को 60 वोटें पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here