बाबा साहिब के द्वारा संविधान में दिए गए अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी हमें पालन करना चाहिए: खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: हरपाल लाडा। भाजपा स्पोर्ट्स सैल पंजाब ने भारत रत्न बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर जी के जन्मदिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन बंसी नगर में किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि अविनाश राय खन्ना ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर बाबा साहिब को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि बाबा साहिब ने संविधान की रचना कर जिस लड़ी में देश की कानून व्यवस्था व नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए काम किया उसके लिए देश हमेशा बाबा साहिब का ऋणी रहेगा।

Advertisements

भाजपा स्पोट्र्स सैल ने भारत रत्न बाबा साहिब अंबेडकर जी का मनाया निर्माण दिवस

उन्होंने कहा कि आज बाबा साहिब ने विश्व की सबसे बड़े लोकतंत्र के संविधान के तहत जिस तरह प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की सुरक्षा की है। उन्होंने कहा कि हमारा यह फर्ज बनता है कि हम अपने अधिकारों के साथ-साथ संविधान के अनुसार हमारे निश्चित किए गए कर्तव्यों का भी हम सभी को पालन करना चाहिए। इस अवसर पर श्री खन्ना ने समूह कार्यकर्ताओं को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पालन करने के लिए शप्थ दिलाई। इस अवसर पर जिला स्पोर्ट्स सैल के अध्यक्ष मोहित संधू ने बाबा साहिब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए समूह कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा, राज कुमार शर्मा, अमित सिद्धू, डा. राज कुमार सैनी, डा. वशिष्ट कुमार, गगन कुमार, बब्बू प्रधान, दिनेश ठाकुर, वनीत पटियाल, विजय ठाकुर, हरप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, सुनील सेठी, नीरज कुमार, अमृत संघा, मनमोहन सिंह, सहजप्रीत, मोहित तिवारी, शम्मी डोगरा, पंडित वकील तिवारी, जसवीर कुमार, काका, नरेश कुमार, बबलू, क्रांति, बादल, विशाल, राहुल, विजय, टिंनू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here