खन्ना ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात कर नवरात्रों पर मां भक्तों को दिलाई कोरोना टैस्ट से छूट: डा. घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। नवरात्रों के उपलक्ष्य में हिमाचल सरकार द्वारा 16 अप्रैल से पंजाब से आने वाले भक्तों के लिए कोविड टैस्ट रिपोर्ट अनिवार्य करना संबंधी अलग-अलग संस्थाओं ने हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें महावीर दल की तरफ से कृष्ण गोपाल आनंद, करणी सेना की तरफ से ठाकुर लक्की सिंह, यूथ सिटीजन कौंसिल की तरफ से डा. पंकज शर्मा, यूथ ब्लड ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से बब्बू कुमार ने साथियों के सहित खन्ना को ज्ञापन सौंपा। इस संबंधी जानकारी देते हुए डा. रमन घई ने बताया कि खन्ना ने सभी प्रतिनिधियों की बात सुनने के बाद मौके पर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर से सरकार के इस आदेश संबंधी नवरात्रों में पंजाब से जाने वाले यात्रों को होने वाली आसुविधा संबंधी जानकारी दी।

Advertisements

अलग-अलग संस्थाओं ने खन्ना को इस संबंधी दिया था ज्ञापन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खन्ना जी की बात पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि सरकार कोई भी ऐसा आदेश जारी नहीं करेंगे जिससे हिमाचल में आने वाले भक्तों को नवरात्रों में आसुविधा का सामना करना पड़े। इस अवसर पर संस्थाओं के समूह प्रतिनिधियों ने अविनाश राय खन्ना का धन्यवाद किया। खन्ना ने आए हुए संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि नवरात्रों के बाद भी भविष्य में हिमाचल सरकार व पंजाब सरकार आपस में तालमेल कर यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेंगे तथा कोविड संबंधी भी जरुरी आदेशों पर आपसी तालमेल से काम करेंगे। इस अवसर पर गौरव शर्मा, मोहित संधू, मनोज शर्मा, राज कुमार शर्मा, राजन शर्मा, डा. राज कुमार सैनी, पवन कुमार, बब्बू कुमार, दिनेश ठाकुर, जसवीर सिंह, जशू जैन, टिंकू शर्मा, गोपी शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here