डीसी जालंधर ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा लगाए पाँचवे कोविड-19 टीकाकरण कैंप की प्रसंशा की: विक्रांत राणा

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के डायरेक्टर लीगल पंजाब एडवोकेट विक्रांत राणा ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड टीकाकरण के लिए अद्वैत स्वरूप आश्रम निजातम नगर जालंधर में एक और विशेष कैंप की व्यवस्था की गई है। राणा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आज इस विशेष कैम्प में 18 से 44 साल की उम्र के 150 लोगों का टीकाकरण किया गया । माननीय डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ख़ास तौर पर कैम्प का जायज़ा लेने पहुँचे और उन्होंने संगठन द्वारा लगाए कैम्प की प्रसंशा की और कहा कि भविष्य में भी संगठन के लोक हित के कार्यों के लिए प्रशासन की तरफ़ से पूरा सहयोग दिया जाएगा।

Advertisements

संगठन की संयुक्त सचिव मनिंदर कौर ने अद्वैत स्वरूप आश्रम की कमेटी के सदस्यों का किए गए प्रबंधों के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में यहाँ ज़िला प्रशासन से अनुमति ले कर और कैम्प भी लगाये जाएँगे ताकि लोगों को और इस फ़ायदा मिल सके।राणा ने निजातम नगर वेल्फएर सोसाययटी के प्रधान सुदेश पाल शर्मा, मोहन लाल, विकास शर्मा, काउन्सिलर पुत्र अनमोल ग्रोवर, दविंदर भारद्वाज और बाक़ी लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here