स्कूलों को ग्रांट जारी करने पर एडवोकेट कृपाल ने सांसद तिवारी का जताया आभार

होशियारपुर/गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के सह-अध्यक्ष और श्री गुरु रविदास मैमोरियल फाउंडेशन के सदस्य एडवोकेट पंकज कृपाल ने बताया कि सांसद मनीष तिवारी के प्रयासों से शिक्षा विभाग ने पद्दी सूरा सिंह गांव के प्राथमिक विद्यालय में दो कमरों के लिए 15 लाख 2 हजार रुपये, ददियाल, सलेमपुर, बीरमपुर, हाजीपुर, कोट, सौली, टिब्बा, पोसी और सैला खुर्द के सरकारी पराईमरी स्कूलों में 1-1 कमरे के लिए 7 लाख 51 हजार रुपये- 7 लाख 51 हजार, बसियाला, सैला खुर्द, मेहताबपुर और बिंजो के सरकारी हाई स्कूलों में 1-1 कमरे के लिए 7 लाख 51 हजार-7 लाख 51 हजार रुपये स्वीकृत कर भेजे हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बोड़ा के सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल में एक कमरे के लिए 7 लाख 51 हजार रुपये स्वीकृत कर भिजवाए हैं। उन्होंने सांसद मनीष तिवारी, शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार का विभिन्न स्कूलों को भेजे गए अनुदान के लिए धन्यवाद किया। एडवोकेट कृपाल ने बताया कि सांसद मनीष तिवारी ने 1 करोड़ 20 लाख 16 हजार रुपये की राशि स्वीकृत करके भिजवाई है। जिसेस स्कूलों में गुणात्तमक सुधार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here