कैप्टन अमरिंदर ने चंडीगढ़ में खोला ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ का दफ्तर, भाजपा के साथ गठबंधन की बात दोहराई

Punjab, June 29 (ANI): Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh speaks over COVID19 issue, in Chandigarh on Monday. (ANI Photo)

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 9 में अपनी नई पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के दफ्तर की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के साथ चुनाव लडऩे की बात दोहराई। अमरिंदर ने कहा कि उन्होंने इस बारे में अमित शाह से बात की है। हालांकि, सीटों पर समझौता होना बाकी है। इसके बाद कड़े तेवर दिखाते हुए अमरिंदर ने कहा कि मेरे लिए चुनाव का कम समय कोई चुनौती नहीं है। इस समय पंजाब में मैं ही नंबर वन नेता हूं।

Advertisements

अमरिंदर ने कहा कि 1980 में अकाली दल के अजीत सिंह सरहदी को 14 दिन में हराया था। अकाली दल ने उन्हें 4 महीने पहले कैंडिडेट घोषित किया था, लेकिन मैं डेढ़ लाख वोटों से जीता था। कैप्टन ने पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के पाकिस्तान से व्यापार शुरू करने की वकालत पर तीखे तेवर दिखाए। पंजाब में अगले साल फरवरी के बाद चुनाव होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here