राष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में होशियारपुर ने जीते 4 गोल्ड, 1 सिल्वर मैडल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। किक बाक्सिंग ऐसोसिऐशन, होशियारपुर के सभी तकनीकी सदस्यों व खिलाडिय़ों की मेहनत के चलते राष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता, जो कि गोवा में सम्पन्न हुई, उस में होशियारपुर  ने  4 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल जीत कर होशियारपुर जिले का नाम रोशन किया है। उपरोक्त शब्द किक बाक्सिंग ऐसोसिऐशन होशियारपुर के चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने उक्त प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाडिय़ों को सम्मानित करते के अवसर पर कहे।

Advertisements


संजीव तलवाड़ ने कहा कि पिछले काफी समय से होशियारपुर के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन हर प्रतियोगिता में बेहतर रहा है। उन्होने कहा कि इस के लिए खिलाडिय़ों की मेहनत के साथ साथ ऐसोसिऐशन की कोच शीना बेदी का पूरा योगदान रहा है। तलवाड़ ने गोल्ड मैडल जीतने वाले राजन चौधरी, सरूचि सरदाना, काजल, ममता व सिल्वर मैडल जीतने वाले खिलाड़ी रितिक कलसी को भविष्य में और मेहनत करने की नसीहत देते हुए कहा कि वो होशियारपुर के अन्य खिलाडिय़ों के मार्गदर्शक बन, उन का सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here