नाईस कंप्यूटर में नेत्रदान महादान विषय पर सैमीनार आयोजित

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट- गुरजीत सोनू : नाईस कंप्यूटर शहर में पिछले 25 वर्षों से कंप्यूटर शिक्षा देने वाला प्रसिद्ध अदारा है। जहां विद्यार्थियों को मूल विद्या देता है वहीं विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण के लिए समय-समय पर सैमीनार व अन्य कार्यक्रमों करवाता रहते है। इस मौके पर नेत्रदान पखवाड़े को मुख्य रखते हुए नाईस कंप्यूटर द्वारा अपने इंस्टीच्यूट में नेत्रदान महादान विषय पर सैमीनार का आयोजन किया गया। इस सैमीनार में नेत्रदान संस्था के उपप्रधान रक्षा गुप्ता द्वारा नेत्रदान संबंधी हाजिर समूह विद्यार्थियों को मुकम्मल जानकारी दी। इस सैमीनार में संस्था के मैंबर कुलतार सिंह द्वारा विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि वह समाज को फैले वहमों से निकालकर नेत्रहीनता मुक्त समाज की सिर्जना के लिए आगे आए।

Advertisements

इस मौके इंस्टीच्यूट एम.डी. प्रेस सैनी द्वारा अपने विचारे रखे और नेत्रदान मुहिम को घर-घर तक पहुंचाने के लिए विद्यार्थियों को अपील की। इस कार्यक्रम में स्वीम सैनी, मिथुन ठाकुर और स्टाफ मैंबरों द्वारा भाग लिया। सैमीनार में भाग लेने वाले समूह विद्यार्थियों द्वारा नेत्रदान प्रण पत्र भरे। इस अवसर पर एसोसिएशन के मैंबर गुरप्रीत सिंह, संतोष सैनी, कुमकुम सूद, जतिंदर कौर द्वारा प्रबंधकों और विद्यार्थियों का सैमीनार के आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here