हरियाना में भगवान श्री परशुराम जी की जयंती पर दुकानदारों ने किया समारोह का आयोजन

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। भगवान श्री परशुराम जी की जयंती के शुभावसर पर कस्बा हरियाना के दुकानदारों ने एक विशेष समारोह का आयोजन गया। जिसमें कस्बे के दुकानदारों ने भगवान श्री परशुरामजी को याद किया व भगवान श्री परशुराम की जय के जयघोषों के साथ श्री परशुरामजी जो श्रद्धासुमन भेंट किए। इस अवसर पर कमलेश मिश्रा द्वारा सभी उपस्थित सज्जनों को भगवान श्री परशुरामजी जी के जीवन,वीरता व साहस प्रति जागरूक किया व सभी ने भगवान श्री परशुरामजी के साहस व वीरता की कथाओं को अपने बच्चों से भी सांझा करने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने अपने साथियों सहित शिरकत की व उन्होंने कहा कि समाज सेवा व धर्म से जुड़े सभी समारोहों में करनी सेना सदैव सहयोगी रही है ताकि आपसी प्रेम व एकता बरकरार रहे व जरूरतमन्दों की सहायता की जा सके।

Advertisements

इस मौके पर कस्बा हरियाना के दुकानदारों द्वारा कस्बे के सभी दुकानदारों को दुकानदारी के दौरान पेश आने वाली विभिन्न समस्याओं को देखते हुए दुकानदारों की एकजुटता बनाए रखने के उद्देश्य से यूनियन बनाने बारे भी विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर विकास ठाकुर,वीके परमार, विशाल रांगड़ा,रोहित,अजय चोपड़ा, हिम्मतराय दीवान, सागर, गगनदीप, चन्दर शेखर गर्ग विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here