20 साल से बंद सड़क का नरेश ने मिटाया क्लेश

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रजनीश शर्मा। जिला परिषद उपाध्यक्ष नेरश कुमार दर्जी ने ग्राम पंचायत ब्रहलहडी के डूडाणा लोहिया गांव में 22 साल से बंद एक सड़क का निर्माण करवाया। इस सड़क का निर्माण कार्य 2000 में शुरू हुआ था पर कुछ  गांव वासियों की आपसी लड़ाई के करण इस सड़क को बन्द कर दिया था। कुछ समय पहले दर्जी ने आश्वासन दिया था की एक महीने के अन्दर इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। नरेश दर्जी ने गांव वासियों के आपसी विवाद को मौके पर जाकर सुलझाया और पर अपनी निजी आय से जेसीबी लगाकर खुद मौके पर खड़ा होकर सड़क का निर्माण करवाया उनकी पानी की समस्या का हल भी करवाया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here