संगरुर में नहीं चला केजरीवाल और मान का जादू, 5822 वोट से जीते सिमरनजीत सिंह मान

संगरुर (द स्टैलर न्यूज़)। संगरुर लोकसभा सीट में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान 2 लाख 53 हजार 154 वोटें लेकर जीत हासिल की है, जबकि आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह 2 लाख 47 हजार 332 वोट लेकर दूसरा स्थान पाया। कांग्रेस दलवीर सिंह गोल्डी को 79 हजार 668, भाजपा के केवल सिंह ढिल्लो को 66 हजार 298 तथा अकाली दल बादल की कमलदीप कौर राजोआणा को मात्र 44 हजार 428 वोट मिले। पंजाब में आप की सरकार के चलते यह सीट आप के लिए काफी मायने रखती थी तथा इसी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने खुद यहां पहुंचकर लोगों को आप के हक में वोट के लिए लामबंद किया था। लेकिन संगरुर में केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का जादू काम नहीं किया। यह वही संगरुर लोकसभा सीट है जहां से भगवंत मान लगातार दो बार सांसद पद जीत चुके हैं। लेकिन इस बार जनता ने आप के खिलाफ फतवा देकर अकाली दल अमृतसर को जीत का सेहरा पहनाया है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here