फरीदकोट (द स्टैलर न्यूज़)। फरीदकोट पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर काला शेखों को दो सथियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एस.पी. सेवा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए गैंगस्टरों से पूछताछ की जा रही है तथा इस दौरान उन्होंने बताया कि काला शेखों, काका नेपाली गैंग के लिए काम करता है और उस पर करीब 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले कि वह जमान पर रिहा हुआ था। एस.पी. ने बताया कि काला शेखों अपने साथियों के साथ फरीदकोट में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था, जिस पर पुलिस ने पूरी योजना के साथ उसे धर दबोचा। उन्होंने बताया कि पूछताछ में और खुलासे होने की उम्मीद है।
Advertisements