टी-20 क्रिकेट नाक आऊट टूर्नामैंट: बायका क्लब दिल्ली को हरा कर साबी इलैवन ने खिताब पर किया कब्जा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बलराज कुमार (बल्लु) आई.सी.सी. लेवल -1 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कोच ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि सी एण्ड बी इंटरनैशनल र्स्पोटस अकादमी द्वारा आयोजित 6वें अखिल भारतीय ओपन टी-20 क्रिकेट नाक आऊट टूर्नामैंट 2022 का फाईनल मैच  सी एण्ड बी इंटरनैशनल क्रिकेट  स्टेडियम डगाना में बायका क्लब दिल्ली तथा साबी इलैवन के बीच में खेला गया। साबी इलैवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बायका क्लब दिल्ली ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक्सान पर 108 रन बनाये। सत्यम शर्मा ने 28 और लोकेश ने 20 रन बनाये, आदित्या कमल तथा विवेक ने 2-2 दो विकेट लिए। इसके जबाब में साबी इलैवन ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 113 रन बना कर मैच 6 विकेट से जीत लिया तथा ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

Advertisements

केश्व को मैन ऑफ मैच, रजनीश दादर को बेस्ट गेंदबाज, श्रवन शर्मा को बेस्ट बल्लेबाज का खिताब दिया गया। केश्व मैन ऑफ दा टूर्नामेंट रहा। टूर्नामेंट समाप्त होने पर टूर्नामेंट के प्रायोजक पोलक्स कॉइन जो की दुनिया की सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी है ने कहा कि हमें इस टूर्नामेंट को प्रायोजित करके बहुत प्रसन्नता हुई है तथा हम सी एण्ड बी इंटरनैशनल र्स्पोटस अकादमी के प्रयासों से बहुत खुश हैं। इस अवसर पर पोलक्स कॉइन  कम्यूनिटी के सदस्य रजिंदरपाल सिंह, अमरजीत कौर, राम बिलास राणा, कमल कुण्डल, डा. सुखविंद्र सिंह, रजिंद्र पाल सिंह, सुधीर कुमार सिंह, कर्मजीत सिंह, दलीप गुप्ता अकेडमी के सदस्य सहायक कोच चन्द्रशेखर, फिल्डिंग कोच मदन सिंह डढवाल, तथा खिलाडी अंकुश, वीरपाल सिंह, हरजीत सिंह, हरदित्तो सिंह, जसप्रीत तथा माही भी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here