पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू सुरक्षित नहीं: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू सुरक्षित नहीं है तथा नित्य प्रति दिन उनके साथ भारी अत्याचार हो रहे हैं। विशेषकर महिलाओं को अधिक अपमान तथा कष्ट सहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गत दिवस भील जाती की हिंदू महिला के साथ की गई क्रूरता ने बर्बरता  सभी हदें पार कर दी है।  जिसमें उससे दुष्कर्म के बाद उसके  सिर तथा छातियों को काटा गया था व हिंदू महिला के सिर  की चमड़ी भी उधेड़ दी गई। उन्होंने कहा कि इस घटना का प्रभाव भारत में भी देखने को मिला  व हिंदू समाज में  भारी रोष  पाया गया।

Advertisements

सूद ने कहा कि पाकिस्तान को चेतावनी दी कि हिंदू महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने से बाज आएं तथा पाकिस्तान में धार्मिक सोह्रदय तथा भाईचारे का माहौल तैयार किया जाए। जिससे पाकिस्तान के हिंदू उसी तरह अपने-आप को सुरक्षित समझे जिस प्रकार भारत में मुसलमान अपने-आप को सुरक्षित समझते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमती दया भील की हत्या एकमात्र उदाहरण नहीं है, इस से पहले भी वहां  पर हिंदू मंदिरों तथा गुरुद्वारों को नुकसान पहुंचाने के  साथ-साथ हिंदू सिख अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ अत्याचार के बहुत से मामले सामने आए  हैं। भारत सरकार को भी इस मामले में तुरंत कड़ी कार्रवाई करके पाकिस्तान को सबक सिखाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here