मंत्री जिंपा ने गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर साहिब को सरकारी एलीमेंट्री स्कूल के तबादले की रजिस्ट्री सौंपी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) । कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों की नुहार बदल रही है। स्कूलों के आधारभूत ढांचे के साथ-साथ स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को और ज्यादा बेहतर बनाया जा रहा है। वे आज गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर साहिब गोकुल नगर में सरकारी एलीमेंट्री स्कूल गोकुल नगर के तबादले की रजिस्ट्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को प्रदान करने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से इस सरकारी स्कूल की नई ईमारत बनाई जा रही है, जो कि प्रशंसनीय कार्य है।

Advertisements

उन्होंने प्रबंधक कमेटी को अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द स्कूल की नई ईमारत बनाकर सरकार को सौंपी जाए ताकि यहां पढऩे वाले विद्यार्थियों को और बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिले।इस मौके पर मेयर सुुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, जिला प्रधान महिला विंग मंजोत कौर, पार्षद जसवंत राय, कुलविंदर सिंह, हरभगत सिंह तुली, परमजीत सिंह टिम्मा के अलावा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसवंत सिंह, उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, बलविंदर सिंह, जगतार सिंह, दविंदर सिंह कोहली, हरमिंदर सिंह गोपी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here