होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), संदीप डोगरा। शिक्षक दिवस पर होशियारपुर में आयोजति प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बातों ही बातों में अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल पर तंज कसा, जिसे सुनकर उपस्थिति में खूब ठहाके गूंजे। अपने संबोधन दौरान शिक्षा की महत्ता पर बात करते हुए सीएम मान ने कहा कि ऐसी शिक्षा का क्या लाभ कि किसी को यह भी पता न चले कि मेरे पिता जी व मेरे पिता समान में क्या फर्क होता है।
उनकी यह बात सुन्कर सारा हाल ठहाकों से गूंज उठा। उनका यह तंज सुखबीर बादल पर था, क्योंकि उन्होंने एक बार मंच से अपने पिता प्रकाश सिंह बादल के सम्मान में कह दिया था कि मेरा पिता समान। इस बात को लंबे अर्से से राजनीतिक गलियारों में आए दिन चर्चा का विषय बनाया जाता है तथा आज शिक्षक दिवस के दिन भी सीएम मान बातों ही बातों में सुखबीर बादल पर तंज कसने से नहीं चूंके।