चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। 8 नवंबर को पंजाब में नए चुने गए सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। यह समारोह लुधियाना में साइकिल वैली में रखा गया है। इस समारोह में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान शामिल होंगे। मिली जानकारी मुताबक 19 जिलों के 10,031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, जिन चार सीटों विधानसभा उपचुनाव होने है, वहां के सरपंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी।
वहीं, शपथ को लेकर सरपंचों से पूछा जा रहा है कि वह किस भाषा में शपथ लेंगे। पंचायत विभाग की ओर से शपथ समारोह संबंधी लिखित फॉर्म सरपंचों को भेज दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस समारोह में सभी कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे।