हिमाचल प्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। समोसों को लेकर राजनीति में उस समय बड़ा बवाल हो गया जब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए लाए गए समोसे और केक उनके बजाय उनके सुरक्षाकर्मियों को परोस दिए गए। जिसके बाद समोसे ने पूरे पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। दरअसल, बीते 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सीआईडी हेडक्वार्टर में साइबर विंग स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए गए थे। यहां पर सीएम के लिए लाए गए केक और समोसे उनके स्टाफ को बांट दिए गए। इसकी जांच सीआईडी ने की।
जांच में पता चला कि सिर्फ एसआई को ही पता था कि ये डिब्बे खास तौर पर सीएम सुक्खू के लिए थे। जांच में पता लगा है कि जब इन डिब्बों को महिला इंस्पेक्टर को सौंपा गया तो उन्होंने किसी वरिष्ठ अधिकारी से पुष्टि नहीं की और इन्हें नाश्ते के लिए जिम्मेदार मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (एमटी) सेक्शन को भेज दिया। इस गलती के कारण से ये बक्से को उनके उचित व्यक्ति तक पहुंचने से पहले ही इधर से उधर हो गए।
रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस कृत्य को “सरकार विरोधी” कृत्य बताया और इसे वीवीआईपी की मौजूदगी के लिए अपेक्षित सम्मान के विरुद्ध अपराध बताया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें शामिल लोग “अपने स्वयं के एजेंडे के अनुसार काम कर रहे थे”।