होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गढ़शंकर के गांव मोरांवाली उस समय दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त हो गया जब दो गुटों में तेजधार हथियारों व गोलियां चलने से हुई खूनी झड़प में एक गुट के तीन लोगो की मौत और दूसरे गुट का एक व्यक्ति गंभीर रूप में घायल हो गया। जिसे गढ़शंकर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रैफर कर दिया गया। झड़प में गोलियां चलने की बात को पुलिस द्वारा फिलहाल नकारा जा रहा है तथा जांच के बाद ही कुछ रहे जाने की बात सामने आ रही है।
पुरानी रंजिश को लेकर दोनों गुटों में हुए टकराव में तेजधार हथियार और गोलियां चली
प्राप्त जानकारी अनुसार गांव मोरांवाली में करीब साढ़े 11 वजे गुरप्रीत सिंह पुत्र दलजीत सिंह अपने साथियों के साथ एक राजनीतिक पार्टी की रैली में जाने के लिए अपने-अपने वाहनों में सवार होकर घर से निकले ही थे कि घर करीब सौ मीटर की दूरी पर मनप्रीत सिंह उर्फ मनी के घर के बाहर उनकी झड़प हो गई। जिसके बाद गुरप्रीत सिंह ने मनप्रीत सिंह की हवेली में घुसकर मनप्रीत सिंह, सुखतियार सिंह उर्फ सुख्खा पुत्र जगतार सिंह व दीप सिंह पुत्र सुखजिंदर सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और घर के बाहर खड़े दो बुलेट मोटरसाईकलों का क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद गुरप्रीत सिंह के साथी वहां से फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने इस झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए उक्त तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचिया जहां पर डाकटरों ने उन्हें मृत करार दे दिया।
उधर दूसरे गुट के गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को भी इस झड़प में घायल होने के बाद सिविल अस्पताल गढ़शंकर में दाखिल करवाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर कर दिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी थी और इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है तथा एसएसपी सुरेन्द्र लांबा ने भी इस मामले की जानकारी देते हुए गहनता से जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे।