रयात बाहरा फार्मेसी कालेज ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

pharmecy college rayat bahra.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नारी शक्ति को सम्मान देते हुए रयात बाहरा होशियारपुर कैंपस में फार्मेसी कालेज व रेड रीबन क्लब तथा जिला युवा भलाई केंद्र होशियारपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डा. चंद्र मोहन ने सभी महिला कर्मचारियों व छात्राओं को इस महान दिवस की बधाई दी। इसी दौरान डा. सुखमीत बेदी ने फेमिनाइन हेल्थ के विषय पर कैंपस की तमाम छात्राओं को किशोरावस्था दौरान स्वच्छ एव स्वस्थ रहने अपील की। उन्होंने कहा कि छात्राएं विशेष तौर पर स्वच्छता और संयमता को बनाए रखना जरुरी समझें।

Advertisements

इस मौके पर प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डा. जे.एस. मंडियाल विशेष तौर से समारोह में पहुंचे। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को महिला दिवस की बधाई देते हुए संबोधित किया। इस मौके पर फार्मेसी विद्यार्थियों द्वारा कैंपस रैली निकाली गई, जिसका विषय बी बोल्ड फार चेंज था। इसके अलावा छात्रों के विभिन्न विषयों पर मुकाबले करवाए गए, जिसमें स्लोगन राइटिंग, लेख रचना, डीवेट, रंगोली मेकिंग, पोस्टर मोकिंग आदि शामिल थे। कार्यक्रम में प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर प्रो. मनोज कोतवाल ने उपस्थित मेहमानों का धन्यवाद किया तथा फार्मेसी में प्रथम बार हुए इस आयोजन की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here