कान्सेप्ट क्लासेस के छात्रों का ग्यारहवीं में बेहतरीन प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। मिनी सचिवालय के नजदीक स्थिति कोचिंग संस्थान कान्सेप्ट क्लासेस के ग्यारहवीं के छात्रों का नतीजा बेहतरीन रहा। इस अवसर पर अकादमी के डायरैक्टर, प्रो. राजीव ठाकुर व प्रो. नवल राणा ने बताया कि उनको अकादमी के छात्रों ने शहर के विभिन्न नामी स्कूलों में पहली तीन जगह पर अपना कब्जा जमाया है। उन्होंने बताया कि छात्रों की मेहनत व अध्यापकों की लग्न व निवास्र्थ भाव से किया गया प्रयास आज बेहतरीन रूप से बाहर आया।
उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे उनकी अकादमी के छात्रों में प्रथम स्थान, क्रमश: गरीमा शर्मा, अनुश्री जैन, चंदन, पार्थ ठाकुर, आशीमा वहीं दूसरे स्थान पर क्रमश: अंकिताराम, व्यास्तव, साजनप्रित सिंह व तीसरे स्थान पर क्रमश: अनमोल जैन, जशनपाल सिंह, मनरीन का नाम रोशन किया वही 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले छात्रों में देवांश ठाकुर, मान्या, शुभम, अर्शदीप कौर, शुशांत डडवाल, जसकराज, आयुश, अनंत जैन, अर्श जैन, रोहित, गगनप्रीत कौर, रमनदीप, दमनप्रीत कौर व अरविंद सिंह ने भी कान्सेप्ट क्लासेस का नाम जिला भर के स्कूलों में रोशन किया।
इस अवसर पर सभी छात्रों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि उनकी सफलता के पीछे अकादमी के अध्यापकों की कर्मठ मेहनत व लगन को बहुत बड़ा योगदान है। सभी ने अकादमी के डायरैक्टर प्रो. राजीव ठाकुर व प्रो. नवल राणा को विशेेष धन्यवाद देते हुए उनकी सही मैनेजमैंट व पढ़ाने के तरीके की सराहना की।
इस अवसर पर अकादमी के स्टाफ, प्रो. आशीष शर्मा, प्रो. अनुपमा, प्रो. संजना डडवाल, प्रो. पूनम वर्मा, प्रो. राकेश भसीन, प्रो. नेहा ने छात्रों के परिणामों पे खुशी जाहिर करते हुए निकट भविष्य में भी ऐसे परिणाम दोहराने व कान्सेप्ट क्लासेस का नाम ऊंचा करने की कामना की।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here