बाबा साहिब अंबेदकर जी का पैगाम हर घर पहुंचाएं भाजपा कार्यकर्ता :डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। (रिपोर्ट- संदीप डोगरा/समीर वर्मा)

Advertisements

-जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा ने बाबा साहिब का प्री-निर्वाण दिवस समरसता दिवस के तौर पर मनाया

पंजाब भाजपा की तरफ से बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेदकर जी का प्री-निर्वाण दिवस को समरसता दिवस के तौर पर मनाए जाने के निर्णय के उपलक्ष्य में जिला भाजपा होशियारपुर द्वारा जिला भाजपा कार्यालय शाी मार्किट में जिला प्रधान डा. रमन घई की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विजय अग्रवाल व जिला प्रभारी जवाहर खुराना विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस अवसर पर डा. भीम राव अंबेदकर जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भाजपा नेताओं ने डा. राव को भारत माता का महान सपूत बताते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर आगे ले जाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।

इस मौके पर डा. भीम राव अंबेदकर जी को अपनी श्रद्धांजलि भेंट करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट आर.पी. धीर, जिला महामंत्री बलविंदर कुमार, गोपी चंद कपूर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्बजीत कौर, उपाध्यक्ष गौरव वालिया, कोषाध्यक्ष दविंदर दुआ, जिला सचिव एडवोकेट डी.एस. बागी व तीनों मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, अश्विनी ओहरी व एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी, सुभाष शर्मा आदि ने नेताओं ने आए हुए कार्यकर्ताओं को डा. भीम राव अंबेदकर जी के जीवन संबंधी व भारत को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए उनके योगदान की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा. रमन घई ने डा. अंबेदकर जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि डा. भीम राव अंबेदकर जी ने देश में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को ही नहीं बल्कि प्रत्येक वर्ग के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए कार्य किया। भारत के संविधान के निर्माता के तौर पर उन्होंने जो किया वह स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है, जिसकी बदौलत आज अखण्ड भारत में इतनी भाषाएं, इतने धर्मों व विभिन्नता के बावजूद भी पूरा देश एकसूत्र में बंधा है, जिसका श्रेय डा. भीम राव को जाता है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह बाबा साहिब भाम राव अंबेदकर की शिक्षाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए समाज में अपना योगदान दें। इस मौके पर डा. घई ने तमिलनायडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और समारोह में उपस्थित समस्त भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।

इस मौके पर अमरजीत रमन, डा. पंकज शर्मा, मनजिंदर सियान, अश्विनी गैंद, राज कुमार महिलांवाली, प्रमोद शर्मा, हरिकिशन धामी, मुखी राम, राजन शर्मा, तरुण गुप्ता, यीशू जैन, विकास जोनी, विवेक कपूर, बिक्की कटारिया, सोनू खुनखुना, जतिंदर भोलू, जसवीर कौर, संदीप कौर, अनिल डोगरा, मदन गोपाल पाला, ज्योति कुमार, अशोक शुक्ला, जसवीर सिंह, हरमन परमार, बिक्की, मलखान सिंह, बबलू, मनोज कुमार, नगिंदर पासवान, जतिंदर जैलदार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here