मैरीलैंड स्कूल में रमनप्रीत हैड ब्याय व सिमरनजीत हैड गर्ल बने

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। मैरीलैंड स्कूल आलमपुर में स्कूल स्टूडेंट कौंसल का चुनाव किया गया। स्कूल प्रबंधक कमल घोतड़ा तथा प्रिंसिपल शविंदर कौर के नेतृत्व में इन्वेस्टीचर समारोह करवाया गया। समारोह दौरान सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्र रमनप्रीत सिंह को हैड ब्याय तथा सिमरनजीत कौर को हैड गर्ल के बैज लगाए गए। इस दौरान स्कूल के चारों हाऊस के कैप्टन भी चुने गए।

Advertisements

जिसमें आंचलप्रीत कौर व सिमरनप्रीत कौर को गंगा हाऊस का कैप्टन, सिमरनदीप कौर व संदीप कौर को यमुना हाऊस का कैप्टन, अमनप्रीत कौर व अनमोलदीप सिंह को सतलुज हाऊस का कैप्टन तथा कोमलप्रीत कौर व अमनप्रीत कौर को कावेरी हाऊस का कैप्टन बनाया गया। सभी क्लास वर्ग के विद्यार्थियों में से इस दौरान स्कूल मॉनिटर भी चुने गए। जशनदीप कौर को प्रथम क्लास की मॉनिटर का बैज लगाया गया।

कोमलदीप कौर दूसरी क्लास, सिमरप्रीत कौर तीसरी क्लास, जसप्रीत कौर चौथी क्लास, मनमीत कौर पांचवीं क्लास, दीपिका छठी क्लास, हरमनप्रीत सिंह सातवीं क्लास, सिमरनदीप कौर आठवीं क्लास, हरप्रीत सिंह नौवीं क्लास, आंचलप्रीत कौर को दसवीं क्लास का मॉनिटर का बैज लगाया गया। इस दौरान प्रिंसिपल सविंदर कौर ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए अच्छे गुणों तथा शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित भी किया।

इस दौरान नविता सचदेवा, कुलवंत कौर, हरदीप कौर, अजवीर खख, प्रदीप कौर, हरदीप सैनी, मोनिका रत्न, कल्पना कुमारी, संध्या देवी, दलजीत कौर, मोनिका, कंचन बाला, संतोख सिंह, वरिंदर सिंह तथा प्रभजिंदर व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here