शिक्षा विभाग ने विभिन्न स्कूलों में लगाए साईंस मेले

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। शिक्षा विभाग पंजाब के दिशा निर्देशों अधीन विभिन्न स्कूलों में साईंस विषय के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से साईंस शिक्षा मेले लगाये गए। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल तलवंडी सल्लां में प्रिंसिपल राजेश कुमार के नेतृत्व में हुए साईंस शिक्षा मेले का उद्घाटन सेवा मुक्त हैड टीचर दलीप सिंह व सरपंच रणजीत सिंह कक्कड़ ने किया।

Advertisements

इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से विषय से संबंधित बनाए गए चार्ट मॉडल तथा क्रियाओं का निरिक्षण करते हुए ब्लाक मेंटर राकेश रौशन ने विद्यार्थियों को सामाजिक विषय संबंधी जानकारी भी दी। इस दौरान भुल्ला सिंह, सतविंदर सिंह, खेम सिंह, प्रेमपाल सिंह, कश्मीर सिंह, अमित कुमार, मनदीप बांसल, अमरीक सिंह, संदीप सिंह, दलजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरमिन्दर सिंह, नीरजा रानी, रशपाल कौर इत्यादि भी मौजूद थे।

इसी तरह सरकारी मिडल स्कूल ओहड़पुर में स्कूल मुखी हरमिंदर सिंह के नेतृत्व में समाजिक शिक्षा विषय संबंधी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को विषय के प्रति जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को इसकी महत्ता के बारे में बताया। विद्यार्थियों की तरफ से बनाए गए चार्ट तथा मॉडलों को देखते हुए विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए गए। इस दौरान सतीश कुमार, कुलविंदर सिंह, नवदीप सिंह, ज्योती सैनी, परमजीत कौर इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here