लग्न एवं मेहनत से शिक्षा ग्रहण करके संवारे अपना भविष्य: दयाल कमल जी महाराज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव देव राव शिशु शिक्षा केंद्र हाई स्कूल होशियारपुर के प्रांगण में दसवीं कक्षा के बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को आनंद महाराज अवार्ड ऑफ एक्सीलैंसी तथा बिमला भूषण अवार्ड ऑफ एक्सीलैंस के तहत प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 1 लाख 60 हजार रुपए की राशि तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस मौके पर लाभार्थी बच्चों को क्रमश: 20 हजार, 15 हजार, 10 हजार, 5 हजार तथा 2500 रुपए के चैक प्रदान किए है।

Advertisements

यह राशि दयाल कमल व कुलदीप शर्मा के आशीर्वाद से भेंट की गई। इस उपलक्ष्य में फकीर लाईब्रेरी चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान एवं आचार्य पंडित ब्रह्मशंकर जिम्पा की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासचिव राणा रणवीर सिंह, आचार्य कुलदीप शर्मा, ट्रस्टी विजय डोगरा, विपन जैन तथा फकीर प्रसाद डोगरा, विद्यालय के मैनेजर टी.सी. शर्मा , समूह स्कूल स्टॉफ तथा लाभार्थी विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर दयाल कमल जी महाराज ने अपने कर कमलों से विद्यार्थियों को धनराशि तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए और बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्चों को पूरी लग्न एवं मेहनत से और ध्यानपूर्वक शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

इस मौके पर ब्रह्मशंकर जिम्पा ने सभी विद्यार्थियों को ट्रस्टी की ओर से हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर दिव्या भाटिया, पल्लवी, सौरव सिंह, मानसी, चेतना, गगनदीप हीर, गौतम कुमार, सोनू गुप्ता, दृष्टि, सुमित शर्मा, प्रिंस गिल, लखविंदर सिंह, दविंदर सिंह तथा पूजा कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here