विधायक गिलजियां ने गांव दबुर्जी में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। उड़मुड़ हल्का के विधायक संगत सिंह गिलजियां ने बेट इलाके के गांव की दबुर्जी में करवाए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सरपंच जसवीर सिंह दबुर्जी की अगुवाई में हुए एक समागम के दौरान विधायक गिलजियां ने गांव में करीब साढ़े तीन लाख की सरकारी ग्रांट से हो रहे इंटरलॉक टाइल लगाने व अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए गांव वासियों को विकास कार्यों की स्क्रीनिंग करने की प्रेरणा की। इस अवसर पर गांव वासियों व सरपंच ने गांव में अधूरे पड़े विकास कार्यो व गांव से पुल पुख्ता सडक़ और गांव के सामने से मियानी दसूहा रोड के साथ जोडऩे वाली सडक़ को बनाने की मांग रखी।

Advertisements

विधायकों ने इस अवसर पर गांव वासियों को यकीन दिलाया के अधूरे पर सभी कामों के साथ साथ सडक़ का निर्माण जल्द ही करवाया जाएगा और गांव के बहुपक्षीय विकास के लिए ग्रांट की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बिक्रमजीत सिंह, गुरमीत सिंह, जसपाल सिंह, बलविंदर कौर, कैप्टन जसवीर सिंह गोरा, मस्तान सिंह मुलतानी, सूबेदार निर्मल सिंह, सूबेदार रणजीत सिंह, सूबेदार भुला सिंह, रजिंदर सिंह, शिंगारा सिंह, सूरज सिंह, भगवान सिंह, अवतार सिंह, कुलजीत सिंह सोनू, जगीर सिंह, भोला सिंह, हरभजन सिंह, कुलदीप सिंह, यादविंदर सिंह, लवली, जसवंत सिंह, तरलोक सिंह, रवींद्र सिंह, कृपाल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here